मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन में आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण का भूमि पूजन सोमवार को वैदिक रीति रिवाज से हुआ इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव व वरीय अधिवक्ताओं के द्वारा 51 नारियल फोड़े गए। भूमि पूजन के दौरान धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा भी उपस्थित थे। इस मौके पर न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के सुख सुविधाओं के लिए भवन निर्माण बहुत आवश्यक था धनबाद बार एसोसिएशन का यह कार्य काफी सराहनीय है।

इस बाबत धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि बार एसोसिएशन में बने पुराने भवन को तोड़कर मल्टी स्टोरी आधुनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है ,जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । जिसमें हाल व चेंबर की पर्याप्त व्यवस्था होगी। तथा लिफ्ट भी लगे रहेंगे ।उन्होंने बताया कि 1916 से पुराने भवन में बार एसोसिएशन का कामकाज चल रहा था। उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। जिसे बार एसोसिएशन द्वारा बनवाया जा रहा है जून तक भवन निर्माण कार्य पुरा कर लेने की योजना है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त संदीप सिंह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि अधिवक्ताओं के लिए बार में सभी आधारभूत संरचना होना आवश्यक है और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में जिला प्रशासन बार एसोसिएशन की पूरी मदद करेगा।
महासचिव जितेंद्र कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर बार भवन निर्माण में लोग अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि अधिवक्ता और उनके परिवारों को सभी सुविधाओं से लैस किया जा सके उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी अधिवक्ताओं के लिए कैंटीन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा ताकि अधिवक्ताओं को नाश्ते पानी के लिए भी बाहर की दुकानों की ओर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें हाइजेनिक फूड कम मूल्यों पर मिलेगी।
इस मौके पर मुनमुन बाबू , बृजेंद्र प्रसाद सिंह कामदेव शर्मा,समीरन पाल, सोमनाथ चौधरी, पंकज प्रसाद , एस एन मुखर्जी , सपन मुखर्जी , हरीश जोशी ,अजय त्रिवेदी, शाहनवाज, हुसैन हैकल, परमेश्वर बारी, मुकुल तिवारी ,अरविंद सिन्हा, नरेंद्र त्रिवेदी ,प्रयाग महतो, सुधीर सिन्हा,
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक साह, संयुक्त सचिव प्रशासन अमित सिंह, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी केदार महतो,कार्यकारिणी सदस्य विभास महतो, हीरालाल चौहान ,विजय पांडे, , अनिल त्रिवेदी, मनोज सिन्हा, राजन पाल, सुबोध कुमार अरविंद कुमार सिन्हा, अभिजीत साधु ,सहदेव महतो,नीतू रानी, हुसैन हैकल ,प्रयाग महतो, पंकज प्रसाद, नरेंद्र त्रिवेदी, जेएमएम नेता अमितेश सहाय समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

