HomeधनबादDhanbadDhanbad: उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआडीह में अष्टम वर्ग के 33 छात्रों...

Dhanbad: उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआडीह में अष्टम वर्ग के 33 छात्रों को वितरित की गई साइकिलें

संवाददाता, धनबाद: उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केन्दुआडीह नंबर 4 के प्रांगण में सत्र 2024-25 के अष्टम वर्ग के 33 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष फरजाना खातून, प्रधानाध्यापिका नसीमा बानो, सहायक शिक्षक मो० इकबाल अहमद, फैज अहमद, सीआरपी दीपा शर्मा, बाल संसद के प्रधानमंत्री मो० ताज अंसारी एवं गाँव के सचिव मो० इसलाम अंसारी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की। प्रधानाध्यापिका नसीमा बानो ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को पढ़ाई में सहूलियत होगी और वे समय पर विद्यालय पहुंच सकेंगी। वहीं, सचिव मो० इसलाम अंसारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सराहनीय हैं।

इस अवसर पर अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular