प. बंगाल: पूर्व रेलवे अंतर्गत बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया । जहां अचानक पानी टंकी का एक हिस्सा टूटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से 17 गंभीर हैं। घटना के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है ।
बता दें कि 53 हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के बीच है। उसकी जल क्षमता करीब 53 हजार गैलन है। यह टंकी वर्ष 1890 में बनी थी। मरम्मत कर इसका उपयोग किया जा रहा है।
घटना के समय स्टेशन पर शेड के नोचे दर्जनों यात्री बैठे थे। दोपहर लगभग 12 बजे टंकी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और शेड पर गिर गया। इससे शेड टूट गया। इस कारण 37 यात्री घायल हो गए। उनको तुरंत अस्पताल भेजा गया, वहीं माफिजा खातून (35), क्रांति कुमार (17) व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। तत्काल अग्निशमन व आपदा प्रबंधन टीम भी पहुंची घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर एक दो और तीन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया।
वहीं रेलवे ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के आश्रितों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।