Bihar:बेगूसराय में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो सगे भाई समेत 4 की मौत

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के बेगूसराय में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 8 लोग डूब गए, जिसमें चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है।मृतकों में जुड़वां भाई भी शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

नहाने के दौरान हादसा

गर्मी से राहत के लिए लोग नदी में नहाने गए थे।बेगूसराय के खोदवंदपुर थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को कई लोग नहा रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। इस बीच एक दूसरे को बचाने के दौरान 8 लोग पानी में डूबने लगे थे, जिसमें से चार लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया गया। वहीं, चार लोगों के शव का नदी से बाहर निकाला गया। मृतकों की उम्र 12 से 19 साल के बीच बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में डूबने से जिन चार युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान नुरुल्लाहपुर गांव निवासी कल्लर दास के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, राम शोभित दास के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और चांदसी दास के 18 वर्षीय जुड़वां पुत्र अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। चारों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Share This Article