डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हुआ। रानीखेत जा रही एक बस कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही 20 लोगों की जान चली गई, जबकि एक घायल ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक 21 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
बचाव कार्य जारी
रेस्क्यू अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी ला दी है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। घायलों को रामनगर और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस भेज दी गई है और पुलिस तथा एसडीएम के जवान तेजी से राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
दीपावली के बाद प्रवासी लौटने लगे मैदान, बसों में उमड़ी भीड़
दीपावली के त्योहार के बाद पहाड़ों से मैदानों की ओर प्रवासी लौटने लगे हैं। दिल्ली, देहरादून, और गुरुग्राम जैसे मैदानी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि देखने को मिल रही है। भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया है, ताकि यात्रियों को कम से कम कठिनाई हो।
रविवार को बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों के बीच काफी धक्का-मुक्की देखी गई। प्रवासी परिवारों के लिए बस में सीटें आरक्षित करना मुश्किल हो गया, जिसके कारण कई यात्रियों को निजी वाहन बुक करके यात्रा करनी पड़ी। कई लोग खिड़की के रास्ते सामान डालकर सीट घेरने की कोशिश कर रहे थे।
कोटद्वार में मैदानी क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों में भारी भीड़ रही, जिससे उत्तर प्रदेश की बसों ने राहत प्रदान की। देहरादून के रूट पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई थी, जिससे मैक्स वाहन चालकों की आय में वृद्धि हुई।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।