कोल्हान विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि, अब डिजिलॉकर में मिलेंगे दो लाख प्रमाण पत्र

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने लाखों छात्र-छात्राओं को एक बड़ी राहत देते हुए डिजिटलाइजेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने वर्ष 2013 से 2024 तक के करीब 2 लाख 16 हजार अंक पत्रों और फाइनल डिग्री प्रमाण पत्रों को सफलतापूर्वक डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया है। इस पहल के बाद अब विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. रिंकी दोराई और उनकी टीम ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा किया है। अब छात्र कहीं भी बैठकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से डिजिलॉकर में लॉगिन कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन युवाओं के लिए वरदान साबित होगी जो शहर से बाहर नौकरी कर रहे हैं या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, क्योंकि अब उनके दस्तावेजी कार्य बिना किसी देरी के पूरे हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालांकि डिजिटल प्रमाण पत्र पूरी तरह मान्य होंगे, लेकिन महाविद्यालयों से मिलने वाली हार्ड कॉपी की व्यवस्था भी पहले की तरह जारी रहेगी। इस सफलता पर कुलपति ने पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे ‘संकल्प से सिद्धि’ की दिशा में एक बड़ा प्रयास बताया है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए भविष्य में भी सभी कार्यों को समयबद्ध और तकनीक आधारित बनाना है।

Share This Article