रामगढ़ में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : टास्क फोर्स की छापेमारी में बचाया गया नाबालिग, नियोजक पर FIR दर्ज

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़ : शुक्रवार को रामगढ़ जिले में बाल श्रम के खिलाफ जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने सख्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन कर रहे थे। अभियान के तहत बिजुलिया मेन रोड स्थित “झा जी टायर दुकान” से 12 वर्षीय बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया।

मुक्त कराए गए बच्चे को आवश्यक देखरेख और आगे की प्रक्रिया के लिए बाल कल्याण समिति, रामगढ़ (CWC) को सौंप दिया गया। इसके बाद नियोजक नवल किशोर झा के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम, 1986 की धारा 3(j) के तहत सदर थाना, रामगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई।

श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन ने बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना कानूनन अपराध है। उल्लंघन की स्थिति में ₹20,000 से ₹50,000 तक जुर्माना, साथ ही 6 माह से 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....