🔹 ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई
धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तेतुलमारी स्टेशन क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में RPF ने कुल 165 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है और 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
🔹 रात में गश्त के दौरान मिली सफलता
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टास्क टीम और तेतुलमारी कैम्पिंग स्टाफ ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 की रात यह कार्रवाई की। टीम गंगा-दमोदर एक्सप्रेस के गुजरने के समय रोड साइड निगरानी में थी, तभी प्लेटफॉर्म संख्या 1 के कालका छोर पर पाँच युवकों को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।
🔹 पूछताछ में खुला तस्करी का राज
पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर जप्ती सूची तैयार की गई और नियमानुसार RPF पोस्ट धनबाद लाया गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे तेतुलमारी से शराब ले जाकर बिहार में ऊँचे दाम पर बेचने का काम करते थे।
🔹 जब्त शराब का विवरण
3 COINS WHISKY – 80 बोतल (प्रत्येक 750 ML), कुल मात्रा 60,000 ML, अनुमानित मूल्य ₹24,000।
MAIHAR ROYAL JHARKHAND C-LIQUOR – 45 बोतल (प्रत्येक 300 ML), कुल मात्रा 13,500 ML, मूल्य ₹2,925।
8 PM PREMIUM BLACK SUPERIOR WHISKY – 40 बोतल (प्रत्येक 180 ML), कुल मात्रा 7,200 ML, मूल्य ₹6,800।
कुल बरामदगी: 165 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल मात्रा 80,700 ML, कुल अनुमानित मूल्य ₹33,725।
🔹 गिरफ्तार तस्कर
पंकज कुमार श्रीवास्तव, रमन कुमार, रोहन कुमार, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार साहनी।
🔹 गश्ती दल के सदस्य
जीबलाल राम, बबुलेश कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार पांडेय, सतीन्द्र प्रसाद, राम प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, जी. राय, आर. पी. कुमार।

