रामगढ़ में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन जप्त

KK Sagar
3 Min Read

उपायुक्त के निर्देश पर चला अभियान

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, फैज अक अहमद मुमताज द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 25.10.2025 के पूर्वाह्न में अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुराग कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं जिला खनन पदाधिकारी, रामगढ़ की उपस्थिति में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय धावा दल द्वारा रामगढ़ जिलान्तर्गत विभिन्न बालू घाटों यथा सिरका, हेसापोड़ा आदि का औचक निरीक्षण किया गया।


अंचल स्तरीय धावा दल की छापेमारी

साथ ही अंचल अधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व एवं खान निरीक्षक की उपस्थिति में अंचल स्तरीय धावा दल द्वारा विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की गई।


अवैध बालू और गिट्टी लदे वाहन जब्त

रामगढ़ थानान्तर्गत छापेमारी के क्रम में बालू लदे कुल 02 वाहन
(1) लाल रंग का Massey Ferguson कम्पनी का ट्रैक्टर नं० अंकित नहीं, मॉडल नं० 1035DI, Chesis No. MEA629A1GE0123013, Engine No. S337A49262 रंग लाल जिसके ट्रेलर पर बालू मात्रा करीब 100 घन फीट
(2) ब्लू रंग पावर ट्रैक, जिसपर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं मॉडल नं० 0434DS, PulS, Chesis No.- TO53709874EN, Engine No.- E3813829 ट्रेलर निबंधन सं० अंकित नहीं, रंग ब्लू के ट्रेलर पर करीब 100 घन फीट लदा पाया।

तथा गिट्टी लदे 01 ट्रैक्टर- लाल रंग का महिन्द्र कम्पनी का ट्रेक्टर नं० अंकित नहीं, मॉडल नं0- 265DIXP, Plus, Chesis No. MBNGAACDASRA15321, Engine No.- RSA4UDN2217 ट्रेलर निबंधन संख्या अंकित नहीं, रंग लाल के ट्रेलर को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गयी।


बरकाकाना में भी कार्रवाई

बरकाकाना थानान्तर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर संख्या अंकित नहीं, Mahindra B275 DI, Eng No. RRC2EAN1462, Chasis No. MBNABAEXKRRC15453 लाल रंग, डाला सं० अंकित नहीं, नीला रंग तथा डाला पर लोड बालू लगभग 100 घन फीट बालू को जप्त किया गया एवं प्राथमिकी दर्ज की गई।


प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई

उपरोक्त वर्णित ट्रैक्टरों के मालिक, चालक तथा अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति की चोरी, खनन राजस्व का क्षति, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के धारा 4, 21, झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 यथा संशोधित के नियम 54, The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules, 2017 के नियम 9, 13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....