हजारीबाग में एनआईए की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार की सुबह तीन गाड़ियों के काफिले के साथ टीम पेलावल थाना क्षेत्र के एक घर पर पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने घर वालों से गहन पूछताछ शुरू कर दी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार एनआईए के साथ एटीएस की टीम भी शामिल है और यह कार्रवाई संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े मामले की जांच को लेकर की जा रही है।
कौन है शाहनवाज आलम? क्यों हो रही है जांच?
शाहनवाज आलम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में हुई थी। वह मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है। इससे पहले वह 2019 में हजारीबाग में डकैती और चोरी के कई मामलों में पकड़ा गया था और लगभग 8-9 महीने जेल में रहा था। दिसंबर 2020 में जमानत मिलने के बाद वह कथित तौर पर ISIS हैंडलर के संपर्क में आया।
पुणे पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच में यह भी सामने आया था कि वह ISIS का सक्रिय मॉड्यूल चलाता था और पुणे के जंगलों में प्रशिक्षण लिया था।
पूरी कार्रवाई गोपनीय, घर में प्रिंटिंग मशीन भी ले गई टीम
छापेमारी को पूरी तरह गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारी मीडिया से फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। टीम घर के अंदर एक प्रिंटिंग मशीन भी लेकर गई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ दस्तावेज, फोटो या जरूरी सबूत मौके पर ही प्रिंट या स्कैन किए जा रहे हैं।
घर के अंदर मौजूद एक वृद्ध व्यक्ति से लगातार पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसियों को शाहनवाज आलम से जुड़े नए इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर यह रेड की गई है।

