धनबाद: एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार को 15 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जनवरी में एसीबी द्वारा ट्रैप किया हुआ यह दूसरा मामला है।
बता दें कि इस मामले में भूली के रहने वाले रौशन लाल अग्रवाल ने एसीबी को शिकायत दर्ज़ कराई थी। रोशन लाल निलामी में गाड़ी खरीद- बिक्री का काम करते है। जिनसे विक्रम कुमार द्वारा एक मोटरसाईकिल से संबंधित मामले में 20,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।
जिसके बाद रोशन द्वारा गोविन्दपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवेदन समर्पित किया गया।
आवेदक रौशन लाल अग्रवाला के लिखित आवेदन पर सत्यापन कराकर गोविन्दपुर थाना के विक्रम कुमार के विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद ने कर्रवाई करते हुए 15,000/- (पन्द्रह हजार) रूपये घूस लेते हुये एसीबी की टीम ने बैंकमोड़ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।