मिरर मीडिया : धनबाद में एटीएस ने वासेपुर में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर प्रिंस खान व रामगढ़ के भोला पांडे गिरोह को पैसा सप्लाई करने के आरोप में वासेपुर के तीन व्यवसायी समेत आधा दर्जन लोगों को देर रात बैंक मोड़ थाने के सहयोग से एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों कि माने तो एटीएस की टीम सभी आरोपित को बैंक मोड़ थाने में रखकर उससे पूछताछ कर रही है। इन तीनों के खिलाफ एटीएस को अपराधियों के साथ पैसे के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले हैं। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अबतक इन तीनों व्यापारियों ने इन अपराधियों को कितने रुपये की मदद की है। इसमें यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि यह पैसा रंगदारी और सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है।
हालांकि यह विदित है कि प्रिंस खान धनबाद के कोयला व दूसरे व्यवसायियों से हर माह लाखों रुपये की रंगदारी लेता है। इसी के साथ देखा जाए तो प्रिंस खान पर एटीएस द्वारा की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
इधर गिरफ्तार लोगों में गोविंदपुर के मयूर अस्पताल के मालिक सह वासेपुर निवासी खुर्शीद आलम, वासेपुर के कमर मखदुमी रोड के रहने वाले महबीब मल्लिक और अफसर कॉलोनी निवासी सद्दाम समेत अन्य लोग शामिल हैं। महबीब का पुराना बाजार में चप्पल की दुकान है।
इसमें महबीब और सद्दाम को जहां बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया है। वहीं मयूर अस्पताल के मालिक खुर्शीद को गुरुवार को उनके अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य लोगों को भी गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पूर्व भोला पांडे गिरोह के दो शूटरों को झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार किया था। एटीएस को सूचना मिली थी कि दोनों शूटर रांची के पुदांग ओपी क्षेत्र में छुपे हुए थे, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की थी। इन्हीं अपराधियों से एटीएस को वासेपुर के कुछ व्यापारियों द्वारा गैंगस्टर को पैसे सप्लाई करने की जानकारी मिली थी।

