Dhanbad में CBI का बड़ा एक्शन : कोलियरी मैनेजर और बिचौलिए को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad के निरसा से घूस लेने का एक मामला सामने आया है। बता दें की CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने धनबाद जिले के निरसा, श्यामपुर-बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण मिश्रा और बिचौलिये गौर रवानी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

पदस्थापना के लिए मांगी थी रिश्वत

मोहम्मद सलीम नामक व्यक्ति ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर पीके मिश्रा ने हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित होने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

जाल बिछाकर CBI ने मैनेजर और बिचौलिए को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने जाल बिछाकर मैनेजर और बिचौलिए को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों को शुक्रवार की देर रात मैनेजर के आवास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने दोनों व्यक्तियों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की।

हालांकि इस मामले में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है, फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....