सोनारडीह थाना अंतर्गत तेतुलिया जंगल क्षेत्र में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने शनिवार को अवैध कोयला खनन और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने इलाके के कई हिस्सों में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया।
🔍 गुप्त सूचना पर CISF की त्वरित कार्रवाई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, CISF को गुप्त सूचना मिली थी कि तेतुलिया जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला खनन और भंडारण किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर CISF की विशेष टीम ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी के दौरान जंगल के भीतर कई स्थानों पर कोयले के बड़े-बड़े अवैध डंप पाए गए। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही कोयला माफिया मौके से फरार हो गए।
🚛 जब्त कोयला BCCL को सौंपा गया
CISF ने मौके से जब्त किए गए अवैध कोयले को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के हवाले कर दिया है। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के सहयोग से की जा रही है।
⚠️ लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेतुलिया जंगल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कोयला खनन का धंधा फल-फूल रहा था। कई बार शिकायतें मिलने के बावजूद कोयला माफिया सक्रिय थे। CISF की इस कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
🛑 CISF का सख्त संदेश
CISF अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की छापेमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अवैध खनन और कोयला तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

