मिरर मीडिया : सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इसके उपयोग पर सरकार पहले ही प्रतिबन्ध लगा चुकी है। बावजूद इसके दुकानदार धड़ल्ले से इसका उपयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिले के कई इलाकों में धड़ल्ले से थोक मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री की जा रही है। हालांकि नगर निगम के द्वारा करवाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक को जप्त करने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम द्वारा छापेमारी के दौरान बरवाअड्डा के कृषि बाजार से थोक मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया है।
इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग माध्यमों से लगातार यह सूचना दी जा रही है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बावजूद लगातार भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की कारोबार की जा रही है। सूचना के उपरांत बरवाअड्डा कृषि बाजार में छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की गई है। सूची बनाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।