मिरर मीडिया : जमीन घोटाले मामले में रांची के कई जगहों पर ED और IT की टीमें छापेमारी जारी है। बता दें कि आज सुबह 6 बजे से ED और IT की कई टीम रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। रांची के मोरहाबादी, खेल गांव और हिनू में फिलहाल छापेमारी कर रही है। जमीन कारोबारी और ठेकेदार के कई ठिकानों पर चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरहाबादी में ठेकेदार विपिन सिंह के यहां ईडी ने दबिश दी है। खेलगांव में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली के करीबी भू माफिया शेखर कुशवाहा और हिनू स्थित बिल्डर सुमित सिंह के यहां ईडी और IT ने छापेमारी की है। वहीं ईडी के अधिकारियों ने बिपिन को दिल्ली ED दफ्तर में आत्मसर्पण करने का आदेश दिया है। जबकि उनके परिवार के लोगों को रांची दफ्तर में हाजिर होने को कहा है।
गौरतलब है कि सेना जमीन घोटाला में ईडी लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ हो चुकी है। 24 अप्रैल को वो ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। वहीं, उन्हें फिर से 1 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जमीन घोटाला मामले में 7 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। जिनमें से 6 आरोपी अभी भी ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि एक आरोपी को न्य़ायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।