धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई: धनसार सहित कई इलाके में चल रही है छापेमारी

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार सुबह धनसार इलाके में दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ट्रिनिटी गार्डन से ED की टीम ने एक अधिकारी को हिरासत में लिया है, हालांकि अधिकारी स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी आउटसोर्सिंग कारोबारी मनोज अग्रवाल और आलोक अग्रवाल के ठिकानों पर की जा रही है। दोनों के कई पुराने लेन-देन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर महीने में भी धनबाद के एक कोयला कारोबारी के घर पर ED ने छापा मारा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED पिछले कुछ महीनों से लगातार कार्रवाई कर रही है और कई महत्वपूर्ण कारोबारियों को रडार पर लिया गया है।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: धनबाद में कई कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर अवैध कोयला कारोबार को लेकर बड़ा एक्शन शुरू किया है। ईडी कम से कम तीन बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकाने निशाने पर

ईडी की टीम डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल, बड़े कोयला कारोबारी सुधीर चौटाला और चर्चित ट्रांसपोर्टर इंद्रराज भदौरिया के परिसरों की तलाशी ले रही है। मनोज अग्रवाल डेको आउटसोर्सिंग के संचालक के साथ-साथ कोयला ट्रांसपोर्टर भी हैं।

अवैध कोयला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

छापेमारी कोयले के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में की जा रही है। ईडी को आशंका है कि इन कारोबारियों ने पुराने लेन-देन और ट्रांसपोर्टिंग नेटवर्क के माध्यम से भारी पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएँ की हैं।

21 नवंबर की छापेमारी का विस्तार

इससे पहले 21 नवंबर को ईडी ने कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार समेत कई कारोबारियों के घर और दफ्तरों पर बड़ी कार्रवाई की थी। उस दौरान कोलकाता ईडी की टीम भी पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जांच में करोड़ों रुपये और संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज सामने आए थे।

संदेह के दायरे में आए नए नाम

नवंबर की छापेमारी में मिले दस्तावेजों के बाद ईडी को अवैध कोयला कारोबार में इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल की संभावित संलिप्तता का पता चला था। इसी आधार पर इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

इंद्रराज भदौरिया—झारखंड व बंगाल के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टरों में शामिल

जानकारी के मुताबिक, इंद्रराज भदौरिया झारखंड और पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े कोयला ट्रांसपोर्टर्स में से एक हैं। उनकी कंपनी दोनों राज्यों से कोयला उठाकर देशभर में स्थित पावर कंपनियों तक सप्लाई करती है। उनके साथ कई अन्य ट्रांसपोर्टर भी जुड़े हैं, जिनकी गतिविधियों की जांच भी जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....