मिरर मीडिया : खनन विभाग ने कोयले तस्करों पर नकेल कसते हुए गणेश यादव पर अवैध कोयला कारोबार, खनिज संपदा की चोरी के संबंध में सिंदरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि 50 टन अवैध कोयला लदे ट्रक को भी जब्त किया है। धनबाद में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। मामले में अवैध कोयला कारोबारी गणेश यादव समेत कुल 4 लोगों पर प्राथमिकी सिंदरी थाना में दर्ज कराई गई है।
थाने में किये गए प्राथमिकी में खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि वाहन संख्या JH 10 AN 9097 एवं JH 10 AN 7562 के द्वारा बगैर वैध कागजात का कोयले का परिवहन किया जा रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया है। वही एक वाहन चालक पकड़ा गया जबकि दूसरा फरार हो गया। कोयले के अवैध कारोबार में कुख्यात कोयला तस्कर गणेश यादव की संलिप्तता भी बताई गई है। जिसके बाद गणेश यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं राहुल कुमार ने बताया कि गौशाला ओपी क्षेत्र में 3 वाहनों को जप्त किया गया जिसमें अवैध तरीके से गिट्टी लोड करके परिवहन किया जा रहा था था उस पर भी प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है।