धनबाद। पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आज रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेसुब पोस्ट धनबाद की टीम ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन के साउथ साइड रेल परिसर में स्थित रेलवे रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
टीम ने करीब 10:00 बजे छापेमारी कर 6.5 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की, जिसे एक पुराने जार और कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरकर बेचा जा रहा था। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह स्थानीय लोगों को 30 रुपये प्रति ग्लास शराब बेचता था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धनबाद के धनसार निवासी
दशरथ राउत के रूप में हुई है। जब्त शराब और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंप दिया गया है।
जब्त सामान:
01 पुराना जार
01 कोल्ड्रिंक्स बोतल
कुल मात्रा: लगभग 6.5 लीटर देशी शराब
अनुमानित मूल्य: ₹1,950

