जामताड़ा: जिले में साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए पुलिस की विशेष टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर अपराध थाना की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जंगल में छापामारी, गिरोह चलता था गुप्त ठिकाने से
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में साइबर अपराधी सक्रिय हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत मौके पर छापामारी करते हुए पाँचों साइबर अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
पकड़े गए अपराधियों के नाम —
1️⃣ सद्दाम अंसारी
2️⃣ तस्लीम रजा
3️⃣ सबीर अंसारी
4️⃣ सलामत अंसारी
5️⃣ तजाउल अंसारी
व्हाट्सऐप लिंक और स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिए करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह व्हाट्सऐप पर लिंक भेजकर तथा स्क्रीन शेयरिंग ऐप के माध्यम से लोगों के मोबाइल व ऑनलाइन पेमेंट कंट्रोल कर ठगी करता था।
जांच में सामने आया है कि इनके नेटवर्क झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश तक फैले हुए हैं।
12 सिम कार्ड व 9 मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके से
📌 12 सिम कार्ड
📌 9 मोबाइल फोन
बरामद किए।
यह उपकरण ठगी के संचालन में उपयोग हो रहे थे।
अभियुक्तों को जेल भेजा गया
पुलिस ने बताया कि पांचों के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

