जमुई: सड़क सुरक्षा और मोटरवाहन नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने के लिए जिला परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान हेलमेट एवं चालक अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस) अधिनियम के तहत संचालित किया गया।
344 वाहनों की जांच — 58 पर कार्रवाई
मंगलवार को जिलेभर में परिवहन विभागीय पदाधिकारियों ने वाहनों की जांच की।
🔹 कुल जांचे गए वाहन — 344
🔹 नियम का उल्लंघन पकड़े गए वाहन — 58
इन 58 वाहनों के चालक हेलमेट न पहनने अथवा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने जैसी गलतियों में पकड़े गए।
₹3,25,000 की राशि वसूली गई
नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन विभाग ने
कुल वसूली — ₹3,25,000
का चालान काटा

