भारत-नेपाल सीमा पर बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन: तस्कर गिरफ्तार, हथियार, ब्राउन शुगर और नकदी बरामद

KK Sagar
1 Min Read

किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। किशनगंज जिले के कोढोबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर में एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

बरामद सामग्री में शामिल हैं:

52 ग्राम ब्राउन शुगर

2 अवैध देशी हथियार

2 जिंदा कारतूस

₹2,49,800 नकद

एक चार पहिया वाहन

मोबाइल फ़ोन, सीलिंग मशीन और वजन मशीन

पुलिस की छापेमारी में इन सभी आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रहा है और उस पर पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

बिहार पुलिस की सराहनीय पहल

यह कार्रवाई बिहार पुलिस के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....