50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के को लेकर बड़ी घोषणा: आरबीआई ने कहा—पूरी तरह वैध हैं, बेझिझक करें इस्तेमाल

KK Sagar
2 Min Read


अगर आप लेन-देन में 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के लेने से बचते हैं, तो अब यह भूल सुधारने का समय है। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि ये सिक्के बाकी सभी सिक्कों की तरह पूरी तरह वैध मुद्रा हैं।

छोटे सिक्कों पर फैली गलतफहमियाँ

देश के कई इलाकों में यह देखा जा रहा था कि लोग 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के लेने से हिचकिचा रहे थे। दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों में इसको लेकर संकोच था, जिसे आरबीआई ने अब स्पष्ट रूप से दूर कर दिया है।

आरबीआई की अपील—बेझिझक करें इस्तेमाल

रिजर्व बैंक लगातार मैसेज भेजकर जागरूकता फैला रहा है। बैंक ने कहा है कि 50 पैसे, ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 के सभी सिक्के वैध हैं और लंबे समय तक प्रचलन में रहते हैं। किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें।

एक ही मूल्यवर्ग के कई डिज़ाइन भी मान्य

आरबीआई ने यह भी बताया कि एक ही मूल्य के सिक्कों के कई डिज़ाइन होते हैं, लेकिन सभी डिज़ाइन एक समान तरह से मान्य हैं। इसलिए डिज़ाइन देखकर किसी सिक्के पर संदेह करना गलत है।

देशभर से मिल रहीं शिकायतें—अब स्थिति स्पष्ट

कई क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही थीं कि लोग छोटे सिक्के लेने से बच रहे हैं। आरबीआई के इस बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि सभी मूल्यवर्ग के सिक्के कानूनी रूप से मान्य हैं और हर किसी को इन्हें स्वीकार करना चाहिए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....