डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी सरकार ने बड़ा दिया है। सोमवार को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पीटीआई मौजूदा समय में पाकिस्तान की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है।
पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भेजेगी। तरार ने यह भी कहा कि सरकार ने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के खिलाफ अनुच्छेद 6 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करने का फैसला किया है। तरार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकते।
पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारे पास पुख्ता सबूत:तरार
पाकिस्तानी सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बैन लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्रवाई के पक्ष में हमारे पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों, सिफर प्रकरण और अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारा मानना है कि पीटीआई पर बैन लगाने के लिए बहुत पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
1996 में PTI की हुई थी स्थापना
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने ही साल 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की स्थापना की थी। 2018 से 2022 तक इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहें ।इसके बाद अल कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा था।
बाद में पाकिस्तान सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले के मामले में भी इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में पीटीआई नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पीटीआई के मुताबिक उसके 10,000 से अधिक नेता और कार्यकर्ता जेल में हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

