बिग ब्रेकिंग – धनबाद में CBI की दबिश :  डॉ. प्रणय पूरवे सहित चार को लिया हिरासत में : पूछताछ जारी

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad से एक बड़ी खबर सामनें आ रही है। बता दे कि कतरास रोड मटकुरिया स्थित गुरूपाल सिंह के ठिकाने पर CBI की टीम नें दबीश दी है। खबर के अनुसार धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक गुरूपाल सिंह के ठिकानों पर CBI की टीम नें दबिश दी जिसके बाद पूछताछ में डॉ. प्रणय पुरवे का नाम सामने आने के बाद CBI की टीम नें हाउसिंग कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भी दबिश दी।

बता दें कि फिलहाल गुरूपाल सिंह, डॉ. प्रणय पुरवे सहित अशोक चौरसिया एवं अमर दारू का नमक सख्श को CBI अपने साथ उठाकर ले गई है और पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पटना से किसी आयकर अधिकारी को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिसके बाद धनबाद में CBI नें दबिश दी। वहीं डॉ. प्रणय पुरवे, गुरूपाल सिंह, अशोक चौरसिया एवं अमर दारूका का भी नाम सामने आ रहा है। पैसों के लेनदेन सहित कई मामलों में इन लोगों की संलिप्तता की बातें सामने आ रही है

गुरपाल सिंह धनबाद का सबसे बड़े कॉल ट्रांसपोर्टर है जबकि प्रणय पूर्व है धनबाद क्लब के सचिव एवं प्रतिष्ठित रेडियोलॉजिस्ट है बैंक मोड़ में इनका साई डायग्नोस्टिक सेंटर है

जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार को सोमवार को पटना से गिरफ्तार किया है। डा. संतोष के पास पटना के साथ धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त का भी प्रभार है। ऐसी जानकारी मिली कि संतोष कुमार आयकर से जुड़े मामले में राहत दिलाने का नाम पर वित्तीय लेन देन करते हैं इन्हीं सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने संतोष कुमार के पटना कार्यालय और घर पर छापा मारा इसके बाद सीबीआइ ने धनबाद में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की।

गुरपाल सिंह पर पूर्व से भी मामले दर्ज थे हालांकि इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जबकि इस पूरे प्रकरण पर CBI की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। फिलहाल चारों का मोबाइल जप्त कर CBI की टीम देर रात तक पूछताछ करती रही ।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....