डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कपाली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 81 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है।
हासांडुगरी से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई हासांडुगरी काला ईंट भट्टा के पास की गई। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोहम्मद अरमान के रूप में हुई है।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अरमान इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में सक्रिय है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा।
बरामद सामग्री
- 81 पुड़िया ब्राउन शुगर
- 2800 रुपये नकद
- एक काले रंग की एक्टिवा स्कूटी
- एक मोबाइल फोन
स्थानीय सप्लाई नेटवर्क में था सक्रिय
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मोहम्मद अरमान स्थानीय स्तर पर ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था और नशे के इस नेटवर्क का सक्रिय सदस्य था। पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क के फैलाव का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस का अभियान जारी रहेगा
ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने साफ किया है कि कपाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

