चाईबासा सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही: एक ही परिवार के तीन सदस्य एचआईवी संक्रमित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल से चिकित्सा लापरवाही का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की महिला, उसके पति और बड़े बेटे के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह के निर्देश पर गठित छह सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर गहन जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, जनवरी 2023 में महिला की पहली डिलीवरी के दौरान उसे रक्त चढ़ाया गया था। आशंका है कि इसी दौरान दूषित रक्त के माध्यम से संक्रमण फैला। इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लड बैंक की लापरवाही से निर्दोष लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ बर्खास्तगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article