बड़ी खबर: लातेहार में नक्सली नेटवर्क ध्वस्त : टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की पुलिस ने टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सबजोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी समेत 6 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अन्य नक्सलियों में आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत सिंह और इमरान अंसारी शामिल हैं। ये सभी आरोपी चतरा, पलामू और लातेहार जिलों में व्यवसायियों व आम नागरिकों से रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के मामले में सक्रिय थे।

गुप्त सूचना से मिली सफलता

एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इसके बाद बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में घेराबंदी कर सभी नक्सलियों को धर दबोचा।

हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने 4 थ्री फिफ्टीन राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, 1102 गोलियां, 3 पाउच, एक मोटरसाइकिल, टीएसपीसी का लेटर पैड और पर्चे समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की हैं।

पहले भी जा चुके हैं जेल

एसपी गौरव के अनुसार, ये नक्सली इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनमें से कुछ पूर्व में भी जेल की सजा काट चुके हैं।

लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नक्सल गतिविधियों पर करारा प्रहार हुआ है और आम जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....