मिरर मीडिया : ACB ने थाने के मुंशी को 25 हजार घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि जमीन विवाद के केस में सहयोग करने के नाम पर मोतीलाल रजवार नामक शख्स से पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के नाम पर मुंशी विकाश कुमार ने घुस के नाम पर 25 हजार रूपये की रकम मांगी थी। इस बात की DSP नितिन खंडेलवाल ने पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं आरक्षी (मुंशी ) पर चास मुसफ्फिल थाने में FIR दर्ज की गई है।