मिरर मीडिया : राजनेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ये ठिकाने झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु में बताये जा रहे हैं। इन ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे ही ईडी की टीम ने दस्तक दी है। आज ईडी की छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के रांची स्थित आवास से दो एके-47 और 60 कारतूस मिले है। वही जिला पुलिस के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का दावा है कि दोनों बरामद AK-47 और 60 कारतूस जिला पुलिस के जवानों के हैं। जवानों के खिलाफ जो भी विभागीय कार्रवाई होगी, वह सीनियर अफसर करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें दो AK-47 मिलने की सूचना मिली थी, इसलिए वह जांच करने आए थे।
गौरतलब है कि अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के क्रम में प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था।इसके बाद ईडी ने लंबे समय तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी और पूर्व में उनसे जुड़े लगभग दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। तब ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे।