Homeधनबादबड़ी खबर - धनबाद पुलिस की सक्रियता ने SNMMCH से चोरी हुए...

बड़ी खबर – धनबाद पुलिस की सक्रियता ने SNMMCH से चोरी हुए नवजात को मिलाया माँ से : घटना को अंजाम देने वाली दोनों महिला गिरफ्तार

धनबाद पुलिस की सक्रियता ने SNMMCH से चोरी हुए बच्चे को मिलाया उसकी माँ से

नवजात बच्चे की चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दोनो महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों महिलाओं से सरायढेला थाने मे की जा रही है पुछताछ

मिरर मीडिया धनबाद : बीते दिनों धनबाद SNMMCH से चोरी हुए नवजात बच्चे की घटना का पुलिस ने अपनी तत्परता और सक्रियता से उदभेदन कर दिया है। आपको बता दें कि धनबाद ASP मनोज स्वर्गियार की अगुवाई में पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से SNMMCH से चोरी हुए नवजात बच्चे के FIR के 24 घण्टे में सकुशल बरमाद कर लिया है। पुलिस ने राजगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव से नवजात बच्चे को बरामद किया है।

वहीं इस घटना को अंजाम देने वाली दोनों महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सरायढेला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बच्चा अपनी माँ के पास सकुशल है और माँ भी बच्चे के मिलने से काफ़ी ख़ुश है।

गौरतलब है कि भूली की रहने वाली महिला गुड़िया देवी ने SNMMCH में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद नवजात बच्चे को महिलाओं ने चोरी कर लिया। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दोनों महिला और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। उसके बाद पुलिस ने अपनी तत्परता से इस घटना का उदभेदन करतें हुए बच्चे को महिला से सकुशल मिला दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular