मिरर मीडिया : ED ने झारखंड में शराब घोटाला मामले बुधवार की सुबह रांची, देवघर, दुमका व गोड्डा सहित झारखंड में 32 ठिकानों पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, रामेश्वर, विनय सिंह सहित कई लोगों के ठिकानों पर ED की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।
अवैध शराब के मामले में योगेन्द्र तिवारी के राँची आवास, हरमू सहित तीन से चार ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है। बता दें कि 21 मार्च को जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे के बाद
15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित करने का आरोप प्रमाणित हुआ था। इस बाबत आयकर विभाग ने 27 मार्च को योगेंद्र तिवारी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
इधर शराब घोटाला मामले में ED द्वारा जारी छापेमारी में कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड चल रही है। मुन्नम संजय 20 सूत्री उपाध्यक्ष है। सुबह 7 बजे से छापेमारी की जा रही है। देवघर के जमीन कारोबारी अभिषेक झा के घर पर भी ED ने छापेमारी की है।