साहिबगंज: जिले में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस पूरी तरह लाचार नजर आ रही है। साहिबगंज शहर के सबसे व्यस्त इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात अपराधियों ने चाणक्य होटल के ठीक सामने स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर दुकान संचालक को सरेआम गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही इलाके में भगदड़ मच गई। घायल दुकानदार को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी अमित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हालांकि, दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या से पूरे साहिबगंज में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग खासतौर पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।