HomeधनबादDhanbadबड़ी खबर - धनबाद के हाजरा क्लिनिक में लगी भीषण आग :...

बड़ी खबर – धनबाद के हाजरा क्लिनिक में लगी भीषण आग : डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

मिरर मीडिया : धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बीती देर रात करीब 2 बजे धनबाद स्थित हाजरा क्लिनिक में अचानक आग लग गई जिसमें डॉक्टर दंपत्ति सहित कई लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर है।

धनबाद में टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक में अचानक आग लग गई। जबकि इस दौरान क्लिनिक संचालक डॉक्टर विकास हाजरा उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा सहित अन्य लोग अपने कमरे में सोए हुए थे।

इधर आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और काफी मुश्किल के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है। दमकल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और ज्यादातर की मौत धुए के कारण दम घुटने से हुई है। वहीं इस हादसे में डॉक्टर दम्पति सहित कितने लोगों कि मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, हाजरा अस्पताल में ही विकास हाजरा और प्रेमा हजारा का निवास स्थान भी है। अस्पताल और दोनों के रहने के स्थान के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है।  यह कॉरिडोर अस्पताल से उनके रहने के स्थान तक आने जाने के लिए है। इस कॉरिडोर से दोनों अस्पताल आते जाते थे। इसी कॉरिडोर में आग लगी है।

आग लगने के कारण काफी धुंआ उठने लगा और पूरा कॉरिडोर धुंए से भर गया। यह धुंआ विकास हजारा और प्रेमा हजारा के आवास तक भी पहुंच गया।बताया जा रहा है कि कॉरिडोर और उनका आवास पूरी तरह से धुंआ भर गया और दम घुटने से डॉक्टर दंपति की मौत हो गई।

सूत्रों कि माने तो कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश करने वाला रास्ता बंद था। अस्पताल के दूसरे तल्ले में आग लगी है। अस्पताल कर्मी ने बताया कि स्टोर में आग लगने के कारण ही आग चारों ओर फैल गई। इसके बाद अस्पताल में स्थित उनके आवास पर दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी इस आग से मौत हुई है, सभी की मौत दम घुटने से हुई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular