खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! डूरंड कप से जमेगा जमशेदपुर में खेलों का रंग, प्रशासन ने कसी कमर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :एशिया का बहुप्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 का आयोजन आगामी 27 जुलाई से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में होने जा रहा है। इसके पूर्व 7 जुलाई को XLRI सभागार में ट्रॉफी का भव्य अनावरण व 7-8 जुलाई को डूरंड कप ट्रॉफी टूर का आयोजन प्रस्तावित है।

ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम व ट्रॉफी टूर के मद्देनजर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय ने मुख्य कार्यक्रम स्थल (XLRI) का निरीक्षण किया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यगण, भारतीय सेना, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई को दिन 11 बजे से 12:30 बजे तक XLRI सभागार में ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा। 7 व 8 जुलाई को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर ट्रॉफी टूर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने ट्रॉफी टूर के रूट चार्ट, विधि व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन तथा अन्य लॉजिस्टिक पहलुओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि डूरंड कप जैसे ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का जमशेदपुर में होना जिले के लिए गौरव का विषय है। ट्रॉफी टूर और मुकाबलों के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति रुचि और उत्साह को नया आयाम मिलेगा। जिला प्रशासन हर स्तर पर बेहतर समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article