मिरर मीडिया : धनबाद से टाटा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल धनबाद टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस पूर्णबहाल कर दी गई है। यह ट्रेन 1 मई से चलने लगेगी। बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। 1 मई को गाड़ी संख्या 13301 धनबाद टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस धनबाद से सुबह 5 बज के 35 मिनट पर प्रस्थान कर 8 बज कर 5 मिनट पर आर्दा , 8 बज कर 43 मिनट पर अनाडा, 9:15 में पुरुलिया, 10:13 बजे चांडिल रुकते हुए 11बज कर 15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। वापसी में 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 1 मई को टाटानगर से दोपहर 1बज कर 5मिनट पर खुलकर शाम 7बज कर 8मिनट पर धनबाद पहुंचेगी।