जमुई से बड़ी खबर: 50,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रवीण कुमार गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read
Oplus_16908288

जमुई जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जमुई थाना कांड संख्या 734/23, दिनांक 13.12.23 के तहत की गई है। प्रवीण कुमार पर धारा 399/402/120बी भा.दं.वि. एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

प्रवीण कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता जलधर यादव, निवासी अमारी, थाना खैरा, जिला जमुई का रहने वाला है। उसे खैरा थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब नवकुश गैंग से एएसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया। वह एक कुख्यात अपराधकर्मी है और उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। जमुई जिला प्रशासन ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

प्रवीण कुमार का आपराधिक इतिहास: प्रवीण कुमार पर जमुई, सिकंदरा, खैरा, सोनो, चंद्रमंडी सहित कई थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराधों के कुल 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकॉर्ड 2015 से लगातार चलता आ रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....