मिरर मीडिया : बिहार में सियासी उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि महागठबंधन और नीतीश कुमार के बीच डील पक्की हो गई है। समझौते के मुताबिक नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री होंगे। इस बाबत कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। सूत्रों कि माने तो पुराना महागठबंधन ही नए सिरे से बनाया जाएगा जिसमें राजद और कांग्रेस के साथ जनता दल यू शामिल होंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी से नाराज चल रहे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। हालांकि अभी तक बैठक में क्या चर्चा हुई, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस के विधायक ने महागठबंधन की डील पक्की होने की बात स्पष्ट तौर पर कही है।