मिरर मीडिया : अबतक की बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है। हालांकि इस पर कोई चर्चा नहीं हुआ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल को पेश किया। इसी के साथ संसद की कार्यवाही 29 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी। सत्र शुरू होते ही तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है। तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले करीब एक करीब से दिल्ली की सीमा पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।