Homeरांचीबड़ी खबर - झारखंड सरकार ने आईएएस पूजा सिंघल को खान और...

बड़ी खबर – झारखंड सरकार ने आईएएस पूजा सिंघल को खान और उद्योग सचिव के पद से किया निलंबित

मिरर मीडिया : ED द्वारा गिरफ़्तारी के बाद अब झारखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से खान और उद्योग सचिव के पद से निलंबित कर दिया है। इस बाबत मनरेगा और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार झारखंड के कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में ED के द्वारा PMLA 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है।

गौरतलब है कि पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ उनके पास खान एवं भूतत्व विभाग  सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक थीं। कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular