बड़ी खबर – बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बची साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस : इंजन ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं कई जानें

KK Sagar
2 Min Read

🔹 मालदा रेल मंडल में बड़ा हादसा टला

मालदा रेल मंडल के कल्याणचक और तालझारी रेलवे स्टेशन के बीच एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। यहां अज्ञात चोरों ने ट्रैक से भारी मात्रा में अपेंडल क्लिप चोरी कर ली थी, जिससे हादसे की संभावना बन गई थी।

🔹 घटना स्थल और स्थिति

यह घटना कल्याणचक रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 198/38 की बताई जा रही है। क्रॉसिंग लाइन के समीप ट्रैक से क्लिप चोरी कर ली गई थी। उसी समय साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजर रही थी।

🔹 इंजन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

इंजन ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक में गड़बड़ी महसूस की और तुरंत ट्रेन रोक दी। उनकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन करीब एक घंटे तक कल्याणचक–सपदाहारा फाटक के पास खड़ी रही।

🔹 सूचना और जांच की कार्रवाई

घटना की जानकारी ड्राइवर ने ट्रैकमैन को दी, जिसने तुरंत कल्याणचक स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद रेलवे अधिकारी और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

🔹 ट्रैक की मरम्मत और आवागमन बहाल

रेलवे टीम ने ट्रैक की मरम्मत कर दी है और फिलहाल ट्रेन सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं।

🔹 सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है, क्योंकि इस तरह की चोरी किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

🔹 जांच जारी

ड्राइवर की सतर्कता से कई जानें बचीं, और अब रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....