डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: नशा माफियाओं के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल छह ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में 60 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की है। डीएसपी हेडक्वार्टर-1, भोला प्रसाद ने जानकारी दी कि शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई बढ़ने की लगातार खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया था।
पहली कार्रवाई: मानगो थाना क्षेत्र
स्थल: मानगो पुल के पास स्थित एक मंदिर के पीछे की झोपड़ी।
बरामदगी: 45 पुड़िया ब्राउन शुगर।
गिरफ्तार आरोपी: शिवाजी गोप, सर्जन कुमार, अता मोहम्मद और दुनदुन यादव।
डीएसपी ने बताया कि इन चार आरोपियों में से तीन का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है और वे नशे के कारोबार से जुड़े रहे हैं। ये लोग पुल के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे थे, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
दूसरी कार्रवाई: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र
स्थल: स्लैग रोड स्थित न्यू सीतारामडेरा पार्क के पास।
बरामदगी: 15 पुड़िया ब्राउन शुगर।
गिरफ्तार आरोपी: बादल बनिया और गौरव राम।
मानगो की कार्रवाई के बाद, पुलिस की दूसरी टीम ने सीतारामडेरा क्षेत्र में कार्रवाई की। ये दोनों आरोपी पार्क के पास ब्राउन शुगर बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से शहर में नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

