Bihar: सीएम नीतीश के बेटे निशांत के जन्मदिन पर पटना में लगे पोस्टर, मिल रहे बड़े सियासी संकेत

Neelam
By Neelam
2 Min Read

क्या आने वाले वक्त में बिहार की राजनीति कोई नया मोड़ लेने वाली है? क्या मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में कदम रखने वाले हैं? ये सवाल मुक्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर लगे पोस्टर के संकेतों के बाद उठ रहे हैं।  पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत के जन्मदिन पर पोस्टर लगे हैं। निशांत कुमार के जन्मदिन पर लगे इन पोस्टरों में उन्हें बिहार की जरूरत बताया गया है।

क्या जेडीयू कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होगी?

नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार के 44वें जन्मदिन पर पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर विशाल पोस्टर लगे हैं।  ‘कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत’ ‘बिहार की मांग, सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद’ जैसे नारे ने निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा को और गर्म कर दिया है।

क्या राजनीति में आने के लिए तैयार हैं निशांत?

जेडीयू ऑफिस के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, उनमें निशांत कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीरें हैं। उन्हें पार्टी के भविष्य के नेता के तौर पर दिखाया गया है। इन पोस्टरों को देखकर लगता है कि निशांत कुमार अब राजनीति में आने के लिए तैयार हैं। यह भी लग रहा है कि वे अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि निशांत कुमार ने अभी तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है। वे हमेशा राजनीति में आने से मना करते रहे हैं।

लगातार चर्चा में हैं निशांत

यह पहली बार नहीं है जब निशांत की राजनीति में आने की चर्चा छिड़ी हो। बिहार की सियासत में इन दिनों निशांत कुमार का नाम लगातार चर्चा में रह रहा है। नीतीश कुमार के बेटे निशांत अब तक सुर्खियों से दूर रहे, हाल के महीनों में अपनी सार्वजनिक उपस्थिति और परिपक्व बयानों से चर्चा में आए हैं। अब उनके नये पोस्टर से भी वह फिर चर्चा में आ  गए हैं।

Share This Article