धनबाद में बड़ा रेल हादसा टला : एलेपी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, घंटों बाधित रहा परिचालन

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया, जब धनबाद-एलेपी एक्सप्रेस के 12 पहिये पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रेलवे परिचालन कई घंटों तक बाधित रहा।

मौके पर पहुँचा रेल प्रशासन

जानकारी के अनुसार, रेल यार्ड के पास ट्रेन के 12 पहिये ट्रैक से उतरते ही रेल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। बाद में तकनीकी टीम की मदद से ट्रैक पर ट्रेन को दोबारा सुचारू रूप से चलाया गया।

वरीय अधिकारियों ने लिया जायजा

मामले की सूचना मिलते ही धनबाद डीआरएम सहित कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वर्तमान में ट्रैक की मरम्मत पूरी कर दी गई है और परिचालन सामान्य कर दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....