धनबाद | पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुुब) पोस्ट धनबाद ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान 4.416 किलोग्राम चांदी तथा 0.259 किलोग्राम सोना धातु से बने आभूषणों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। बरामद आभूषणों का कुल अनुमानित मूल्य ₹42,47,812 बताया जा रहा है।
धनबाद स्टेशन पर हुई कार्रवाई
दिनांक 15-16 जनवरी 2026 को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद की गठित टास्क टीम एवं CIB/DHN की संयुक्त टीम द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 के हावड़ा छोर पर जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान रात करीब 23:10 बजे एक व्यक्ति को काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
बैग से निकले 19 पैकेट आभूषण
जांच के दौरान बैग से कुल 06 पैकेट में चांदी धातु से बने आभूषण, जिनका कुल वजन 4.416 किलोग्राम, तथा 13 पैकेट में सोना धातु से बने आभूषण, जिनका कुल वजन 0.259 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति इन आभूषणों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पटना ले जाने की थी योजना
डिटेन किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद से पटना जा रहा था। उसके अनुसार, इन आभूषणों को बख्तियारपुर स्थित आर्यन ज्वेलर्स, राधिका ज्वेलर्स, मां मनसा ज्वेलर्स तथा बाढ़ स्थित श्री ज्वेलर्स की दुकानों पर पहुंचाना था।
पंचनामा बनाकर वाणिज्य कर विभाग को सौंपा गया
घटना स्थल पर विधिवत पंचनामा तैयार कर आरोपी को डिटेन किया गया और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद लाया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे बरामद आभूषणों सहित राज्यकर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो, वाणिज्य कर विभाग, धनबाद प्रमंडल को सुपुर्द कर दिया गया।
डिटेन व्यक्ति का विवरण
डिटेन किए गए व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार स्वर्णकार के रूप में हुई है। जो बालू गद्दा, रामचंद्र दल के पास (फतेहपुर), पोस्ट व थाना—झरिया, जिला—धनबाद (झारखंड) का रहने वाला है।
बरामद आभूषणों का अनुमानित मूल्य
चांदी धातु से बने आभूषण (4.416 किग्रा): ₹12,89,472
सोना धातु से बने आभूषण (0.259 किग्रा): ₹29,58,340
कुल अनुमानित मूल्य: ₹42,47,812

