डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: शहर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, कदमा के फार्म एरिया रोड नंबर 4 के पास कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर के पास पुलिस को देखते ही तीन-चार संदिग्ध भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़कर दो को दबोच लिया।
बरामदगी और शिनाख्त
पकड़े गए अपराधियों की पहचान कदमा के रामजनम नगर निवासी राहुल भगत उर्फ छोटा लाल और ऋतिक सोय के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल और मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
अपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पुराने अपराधी हैं। इन पर पहले भी लूट, चोरी और घर में घुसकर चोरी (गृहभेदन) के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इन अपराधियों ने 21 जनवरी की रात को भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस फरार हुए दो अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

