झारखंड पर्यटन निगम लिमिटेड के नाम से केनरा बैंक की हटिया शाखा में जालसाजी कर खाता खुलवाने और उस खाते से 10 करोड़ 40 लाख 7 हजार 696 रुपये फर्जी तरीके से दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर कर निकासी किये जाने का मामला सामने आया है।
पर्यटन निगम के महाप्रबंधक ने धुर्वा थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
इस मामले में पर्यटन निगम के महाप्रबंधक ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें जेटीडीसी गिरिजा प्रसाद, जेटीडीसी आलोक कुमार और केनरा बैंक शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर अमरजीत कुमार सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।
मामले की जांच में बड़े खुलासे
पर्यटन विभाग की सचिव अंजली यादव की जांच में पैसा गबन का मामला प्रकाश में आया है। जांच में पता चला है कि रांची केनरा बैंक की हटिया शाखा में खोले गए निगम के खाते से रांची के एचडीएफसी और पतरातू स्थित शाखा में दूसरे व्यक्ति के नाम से खोले गए अकाउंट में पर्यटन निगम के उक्त खाते से पैसा ट्रांसफर किया गया। फिर वहां से पैसों की निकासी कर ली गई।
फर्जी हस्ताक्षर से खाता खुलवाकर डलवाया रकम
महाप्रबंधक ने बताया कि 21 जून 2023 को जालसाजी कर झारखंड पर्यटन विकास लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, वर्तमान में निदेशक रांची का फर्जी हस्ताक्षर कर बाहरी व्यक्तियों द्वारा केनरा बैंक हटिया शाखा में झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के खाता संख्या 120023985910 खुलवाया गया। 13 अक्तूबर 2023 को उस फर्जी खाते में पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का कुल राशि 10 करोड़ 40 लाख 7 हजार 496 रुपये सावधि जमा के लिए ट्रांसफर/डिपॉजिट कराया गया। फिर उस खाते से अलग-अलग संदिग्ध खातों के माध्यम से गलत तरीके से पैसे की निकासी की गई।
मामले की जांच जारी
इस मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।