Homeनक्सलनक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता : 200 IED, कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस...

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता : 200 IED, कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस सहित अन्य वस्तुएं बरामद

मिरर मीडिया : झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 200 IED, कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस बरामद की गई है वहीं नक्सली साहित्य, दवा और मोबाइल भी बरामद किया गया है। बता दें कि बगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो जंगल बरामदगी की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular