HomeधनबादDhanbadधनबाद पुलिस को बड़ी कामयामी,प्रिंस खान गिरोह के लिए पैसों का आदान-प्रदान...

धनबाद पुलिस को बड़ी कामयामी,प्रिंस खान गिरोह के लिए पैसों का आदान-प्रदान करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, बरामद किए विदेशी पैसें

धनबाद: प्रिंस खान गिरोह के लिए पैसों का आदान-प्रदान करने वाले यूपी गाजियाबाद के रहने वाले वीर सिंह को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उक्त सख्स के पास से करीब 40 अकाउंट का ट्रांजैक्शन करने के पुख्ता सबूत मिले थे । जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई वहीं करीब 65 दिरहम दुबई करेंसी नगद भी बरामद हुए है।

पूरे मामले पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस खान के नेक्सस को तोड़ने के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले वीर सिंह की गिरफ्तारी की गई है जिसके पास से ट्रांजैक्शन के पुख्ता सबूत मिले हैं।
दिल्ली में रहकर वीर सिंह प्रिंस खान को दुबई पैसे भेजने का काम करता था ।
वीर सिंह चालीस खातों के जरिए और खुद दुबई जा कर प्रिंस खान को पैसे पहुंचाने का काम करता था अभी तक पुरे मामले में सौ से अधिक बैंक खाते सीज किए जा चुके हैं । जिनसे करोड़ों का ट्रांजेक्सन किया गया है । उन्होंने बताया कि 40 में से 17 खाता को पुलिस ने वेरीफाई भी किया है जो की पकडे गये अपराधी के रिस्तेदारो और दोस्तों के नाम पर है ।

साथ ही उन्होंने व्यापारियों से चौकन्ना रहने और किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस को देंने की अपील की है।ताकि बौखलाहट में प्रिंस खान द्वारा उठाए गए अपराधिक कदम को रोका जा सके और शिंकजा कसने में तनिक भी देर ना हो।
बता दें कि प्रिंस खान के लिए ट्रांजैक्शन करने वाले दर्जनों लोगों को धनबाद पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है वहीं करीब 100 खातों को फ्रिज भी किया जा चुका है। पुलिस का यह भी दावा है कि अब बहुत जल्द प्रिंस खान के नेक्सस को तोड़ते हुए उस पर शिकंजा कसा जाएगा।

Most Popular