BIHAR: फिर अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप यादव, अब धान की रोपनी करते नजर आए लालू के लाल

Neelam
By Neelam
4 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटेऔर बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज एक बार फिर दिखा। एक कार्यक्रम से वापस आ रहे तेज प्रताप ने रास्ते में महिलाओं को खेत में धान लगाते देखा तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दिया और धान की रोपाई करने लगे। इस वीडियो भी उन्होंने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादव ने धान की रोपनी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना और साथ ही उनके साथ भी खेत में जाकर धान फसल की रोपनी भी की।”

धान के खेत में रोपनी करने उतरे तेज प्रताप

बता दें कि तेज प्रताप यादव आरा के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के लिए गए थे। इसी दौरान शाहपुर विधानसभा इलाके में रास्ते के खेतों में धान की रोपनी करती महिलाओं को देखकर वे खुद को रोक ना पाए और खेत में धान की रोपाई करने लगे। अपने चिर परिचित अंदाज में सफेद कुर्ता-पायजामा और पीली टोपी पहने तेज प्रताप गाड़ी से उतरे और खेत में उतर लग गए औरतों के साथ धान रोपने में। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे को रोपनी करते देख किसान हैरान रह गए। तेज प्रताप को देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि लालू यादव के बेटे उनके साथ खेत में धान लगा रहे हैं।

जन संवाद यात्रा के तहत पहुंचे थे शाहपुर

इससे पहले तेज प्रताप ने आरा के शाहपुर विधानसभा के बिहियां पंचायत में जन संवाद यात्रा के तहत शाहपुर पहुंचे। तेज प्रताप ने एक्स हैंडल पर फोटो शेयर कहा कि मदन की अध्यक्षता में शाहपुर विधानसभा टीम तेज प्रताप जितने के साथ ही हमलोग मिलकर शाहपुर में एक इंजिनीरिंग कॉलेज के साथ साथ यहां के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम भी खोलने का काम किया जाएगा  उन्होंने शाहपुर विधानसभा के गांव जवनियां में बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जवानियां गांव पिछले कुछ सप्ताह से बाढ़ के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुका है लेकिन एनडीए सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है।

परिवार से निष्कासन के बाद बदले तेवर

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।  इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती तेवर अपनाते हुए महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसी क्रम में टीम तेज प्रताप यादव के बैनर तले आरजेडी की पहचान हरी टोपी का रंग बदलकर पीला कर लिया है। फिलहाल तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं और बिहार के विभिन्न क्षेत्र के लोगों के साथ मिल रहे हैं।

Share This Article